..... कुछ बूँदें मेरे मन के सागर से

दिल को आदत सी हो गयी है चोट खाने की

तुमसे दर्द पाकर भी मुस्कुराने की ....


ये जानते हुए की तुम आओगे नहीं कभी

फिर भी न जाने क्यूँ आस लगी है तुम्हारे आने की

दिल को आदत सी हो गयी है चोट खाने की

तुमसे दर्द पाकर भी मुस्कुराने की ...


ये जानते हुए की तुम्हे मुझे सुनना पसंद नहीं

फिर भी आदत सी है तुम्हे हर बात सुनाने की

ये जानते हुए की तुम्हे मेरी बातो में कोई दिलचस्पी नहीं

फिर भी आदत सी हो गयी है तुम्हे दिल की हर बात बताने की

तुमसे दर्द पाकर भी मुस्कुराने की ...

9 comments:

संजय भास्‍कर said...

शब्दों में बयां करना मुश्किल है यह सब. आपने प्रयास किया फिर भी.

संजय भास्‍कर said...

एक बेहतरीन अश`आर के साथ पुन: आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत है.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

कविता अच्छी है...
आदत बुरी है, बदल डालो .. ;)

Archana Chaoji said...

कविता अच्छी है...
आदत बुरी है, बदल डालो .. ;)-----------सहमत हूँ...प्रोफ़ाईल फोटो सुन्दर है....

Monika said...

Hey Neha,
Its ok....i kind of undertd the emotions behind the words...tc care Dost!!! ..n above al whn u hav this wonderful art of writin in you dn use this to make u feel good....n to make others feel gud....like u alwaz do!!

Rohit Singh said...

आपका फिर से आना सुखद है। मेरे साथ ये एक अजीब इत्तफाक हुआ कि जिन चंद ब्लॉग को फॉलो किया वो कम ही लिखने वाले निकले। उम्मीद तो यही है कि आप रेगुलर होंगी। कम से कम साप्ताहिक तो जरुर।

VIVEK VK JAIN said...

ultimate...

Always Unlucky said...

Thank you very much for your post! I am very interested in your points.

A few snaps dont belong to India, there's much more to India than this...!!!.
Take a look here India

बाल भवन जबलपुर said...

बिटिया शुभाशीष

Post a Comment

 

About Me

My photo
..Discovering within... ;) Well I have completed my Integrated B.Tech-M.Tech (Biotech) and now working as CSIR-SRF in BIT, Mesra.Though I am very naive to write poems, but I found this medium the best to express the feelings (mine as well as others). So your valuable suggestions/comments are most welcome :-)

Followers